मिशन रोजगार: वाराणसी में वृहद रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को मिलेगी ‘उड़ान’

वाराणसी(काशीवार्ता):मंगलवार को वाराणसी में मिशन रोजगार के तहत वृहद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें युवाओं को देश के साथ ही विदेश में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। योगी सरकार युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार नौकरी दिलाने के लिए राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पूर्वांचल में लेकर आ रही है। इच्छुक युवा रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कर इस मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।

9 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा

इस रोजगार मेले में 9 से अधिक बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि इन कंपनियों में भारत सरकार के उपक्रम स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, क्यूस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनकल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी ऑफ ग्रुप, खेतिहर ऑर्गेनिक सलूशन, गीगा कॉर्पसोल, कहरवार एडुकेयर आदि शामिल हैं।

मंगलवार को भी पंजीकरण करा सकते हैं अभ्यर्थी

अभ्यर्थी मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। मंगलवार को भी पंजीकरण कराकर मेले में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त किया जा सकता है।

TOP

You cannot copy content of this page