लोहता: थाना क्षेत्र के अकेलवा गंगापुर रोड पर तेज रफ्तार मैजिक व बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि आज शनिवार को लोहता के नरईचा गांव में गंगापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैजिक ने सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमे थाना रोहनिया क्षेत्र के मनियारीपुर गांव निवासी विजय उम्र 26 वर्ष पुत्र कन्हैयालाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर अकेलवां चौकी इंचार्ज सुमित पांडेय, हेड कांस्टेबल हंसराज पाल के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लेते हुए,घायल युवक को लंका स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया।