प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 2025 में होने वाले महाकुंभ को विराट, भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह सक्रिय है। प्रयागराज में इस दिशा में व्यापक कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें प्रदेश के युवा और बच्चे भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रविवार को अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कानपुर, कुशीनगर समेत प्रदेश के कई जिलों से युवा और बच्चे चंद्रशेखर आजाद पार्क में एकत्रित हुए। वहां उन्होंने कैनवास पर महाकुंभ के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व को प्रदर्शित करने वाले चित्र बनाए और लोगों को स्वच्छ, हरित महाकुंभ के प्रति जागरूक किया।
प्रयागराज को एक नए स्वरूप में ढालने के लिए पेंट माई सिटी अभियान एसडीएम मेला प्राधिकरण के नेतृत्व में चलाया गया। प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से आए छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेला प्राधिकरण के अभिनव पाठक ने बताया कि महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से ग्रीन महाकुंभ अभियान की शुरुआत की गई है, जो हर वीकेंड पर चलाया जाएगा। इसके तहत प्रयागराज की गलियों और दीवारों को सजाने के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश भी दिया जा रहा है।
गंगा नदी की बेल्ट में महाकुंभ से जुड़े हरित प्रयासों के अंतर्गत पहले चरण में 1,34,364 पौधे लगाए जा चुके हैं, और यह काम लगातार जारी है। परेड क्षेत्र में भी पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है ताकि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को हरियाली का संदेश मिले। इस मुहिम में स्थानीय युवा, बच्चे और वृद्ध भी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, जो आने वाले श्रद्धालुओं को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे।
महाकुंभ की तैयारियों के तहत प्रदेश के तमाम डिग्री कॉलेजों और विद्यालयों में भी सामाजिक सरोकार, वर्कशॉप और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को इस अभियान से जोड़ने की योजना है। इन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को महाकुंभ के लिए स्वच्छता और हरियाली का संदेश घर-घर तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।