राजघाट पुल से युवक ने लगाई छलांग

बालू के टीले पर गिरते ही हुआ बेहोश,NDRF ने प्राथमिक उपचार कर भेजा अस्पताल

वाराणसी -(काशीवार्ता)- आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित राजघाट पुल से 45 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने गंगा में छलांग लगाई थी लेकिन वह नीचे बालू के टीले पर गिरा जिससे वह बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल की जानकारी एनडीआरएफ को दी। एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया घटना की जानकारी जैसे ही मिली वैसे ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। व्यक्ति को कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसके हाथ और पैर में चोट लगी है।वही, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह आत्महत्या के लिए पुल पर चढ़ा और कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद चलांग लगा दिया वहां मौजूद कुछ लोगों ने आवाज भी लगे लेकिन वह नहीं सुना गरीमत रही कि वह पानी में नहीं गिरा। एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि जिस व्यक्ति ने चलांग लगाई है उसके पास एक झोला था उसके अलावा उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।

TOP

You cannot copy content of this page