करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

वाराणसी। रोहनिया राजातालाब थाना क्षेत्र के बुड़ापुर गांव निवासी सुरेश पटेल उर्फ भोलू नामक 32 वर्षीय युवक की सोमवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो कर बुरा हाल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर के छत पर चढ़ी बकरी को उतारने पहुंचा था। उसके घर के ऊपर से ही हाई टेंशन बिजली की तार गुजर रही है जो काफी नीचे है। परिवार वालों ने बताया कि बकरी उतारते समय सुरेश पटेल और बकरी दोनों बिजली के तार की चपेट में आ गये।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घर वालों का कहना था कि हाई टेंशन तार घर के कोने वाले हिस्से से ऊपर से गुजरता है। तार इस समय ढीला होकर लटक रहा है। घर वालों ने बिजली विभाग के लोगों से पहले से ही लटकते तार को ठीक करने की मांग की थी। लेकिन लटकते हुए तार को ठीक नहीं किया गया। लिहाजा सुरेश पटेल उक्त लटके हुए बिजली के तार के चपेट में आ गया।

उधर परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहनसराय से अदलपुरा जाने वाली रोड स्थित मातल देई चौराहे पर मृतक के शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान संजय यादव तथा अपना दल एस के जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल पटेल व प्रदेश महासचिव धीरेंद्र सिंह सोनू ने भी बिजली विभाग की कर्मचारियों के खिलाफ ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।जिसकी सूचना पाकर मौके पर धरना स्थल पर पहुंचे एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ पहुंचे उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार ने सरकार की तरफ से मृतक को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की आश्वासन दिया। उसके बाद भी आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए करते हुए लगभग रात तक चक्का जाम व धरना प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि समझाने के काफी देर बार लोगों ने चक्का जाम ख़त्म किया।

घटना की जानकारी होने पर एमएलसी धर्मेंद्र राय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों से मांग को पूरा करने मृतक के घर के ऊपर से गए बिजली की तार को हटवाने को कहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिजली विभाग के एक्सईएन मनीष कुमार झा द्वारा मुआवजा दिलाने तथा बिजली के तार को मकान के ऊपर से हटाने के आश्वासन देर रात लगभग 11 बजे जाम समाप्त हुआ और राजा तालाब पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

TOP

You cannot copy content of this page