काम कर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत साथी गंभीर रूप से घायल

वाराणसी -( काशीवार्ता) -रोहनिया थाना क्षेत्र के नरउर गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही टाटा पिकअप के धक्के से स्कूटी सवार कपिल विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत पट्टी थाना रोहनिया निवासी कपिल विश्वकर्मा पुत्र सोहनलाल विश्वकर्मा जो कि रोज की तरह मलदहिया किसी कंपनी में सेल्समैन का काम करता था, बीती रात काम कर अपने घर बसंत पट्टी आ रहा था तो नरउर गांव के पास जैसे पहुंचा तभी मोहन सराय की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही टाटा पिकअप ने कपिल विश्वकर्मा की स्कूटी से जोरदार टक्कर हो गई जिससे कपिल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि साथी चंदन पटेल पुत्र नंदलाल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घर वालों को सूचना देते हुए, टाटा पिकअप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी। वहीं मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर का था, वही इस घटना से परिवारवालों में कोहराम मचा हुआ है।

TOP

You cannot copy content of this page