वाराणसी(काशीवार्ता)। कपसेठी गांव निवासी जीतेंद्र कुमार विश्वकर्मा उर्फ टिल्लू (30) ने पारिवारिक कलह से उबकर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बकौल पुलिस, जीतेंद्र कुमार विश्वकर्मा शराब पीने का आदि था।
आए दिन उसका परिवार के साथ विवाद होता रहता था। आज सुबह वह घर से रघुनाथपुर गांव के सामने पहुंचा। भदोही की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी। पता चलते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
लोगों ने मृतक पहचान जीतेंद्र कुमार विश्वकर्मा के रूप में की। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वह दो पुत्र और एक पुत्री का पिता था। घटना के बाद पत्नी सुषमा देवी का करो रोकर बुरा हाल था। मृतक बढ़ई था।