सर्राफ की दुकान में दिनदहाड़े टप्पेबाजी, 18.5 ग्राम सोने के जेवर लेकर युवक फरार

वाराणसी(काशीवार्ता): चौबेपुर क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ‘कौटिल्य अलंकार मंदिर’ नामक एक सर्राफ की दुकान से 18.5 ग्राम सोने के जेवर की चोरी हो गई। घटना उस समय हुई जब एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में आया और दुकानदार से सोने का लाकेट दिखाने की मांग की।

दोपहर करीब 12:05 बजे जब दुकानदार बंगाली बाबू सेठ ने युवक को लाकेट दिखाया, तो उसे पसंद नहीं आने की बात कहकर उसने और डिज़ाइन दिखाने को कहा। इस दौरान, जैसे ही दुकानदार अन्य डिज़ाइन के जेवर निकालने लगा, युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए चुपके से 18.5 ग्राम सोने का एक पैकेट उठा लिया और फरार हो गया।

घटना के तुरंत बाद, जब दुकानदार ने अपने जेवर के डिब्बे की जांच की, तो उसे पता चला कि जेवर चोरी हो चुके हैं। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।

TOP

You cannot copy content of this page