संदिग्ध हालत में बेसुध मिली नवयुवती

वाराणसी। मंडुवाडीह थानांतर्गत मंडुवाडीह बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास स्थित एक गली में गुरुवार सुबह एक नवयुवती संदिग्ध अवस्था में बेसुध पड़ी मिली। इस घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय जब स्थानीय लोग सब्जी मंडी की ओर जा रहे थे तभी उनकी नजर गली में अचेत अवस्था में पड़ी युवती पर पड़ी। युवती की हालत देख लोग सहम गए और तुरंत मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में युवती की तलाशी कराई लेकिन उसके पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नही मिला। युवती के नाक और मुंह से खून निकल रहा था जिससे मामला गंभीर और संदिग्ध प्रतीत हुआ। वह पूरी तरह होश में नहीं होने के कारण किसी से बातचीत करने की स्थिति में नहीं थी।
पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर युवती को उपचार के लिए काशी विद्यापीठ ब्लॉक स्थित अस्पताल भेजा।पुलिस ने बताया कि युवती ने होश में आने के बाद बताया की वह बिहार की रहने वाली है,बनारस घूमने आई थी कि अचानक तबियत खराब हो गया था,अब इलाज के बाद ठीक हूँ।

TOP

You cannot copy content of this page