महाकुंभ 2025 के लिए देश-विदेश में भव्य रोड शो करेगी योगी सरकार

मंत्रियों के नेतृत्व में भारत और विदेशों में होगा आयोजन

220 नए वाहनों की खरीद का भी निर्णय

लखनऊ,।
उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को भव्य और यादगार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकभवन में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इनमें देश और विदेशों में भव्य रोड शो के आयोजन के साथ-साथ महाकुंभ के लिए 220 नए वाहनों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है।

देश-विदेश में होंगे महाकुंभ के भव्य रोड शो

कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन संस्कृति के इस महान पर्व को विश्व स्तर पर प्रचारित करने का सुझाव दिया है। इसके तहत देश के प्रमुख महानगरों और विदेशों में भव्य रोड शो का आयोजन होगा। रोड शो के माध्यम से न केवल महाकुंभ बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर को भी व्यापक स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा।

देश के भीतर नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे बड़े शहरों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे। वहीं विदेशों में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरीशस सहित अन्य देशों में भी इस प्रकार के शो किए जाएंगे। रोड शो का नेतृत्व राज्य सरकार के मंत्री करेंगे और इसमें व्यय होने वाला खर्च नगर विकास विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

मंत्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रोड शो पर अनुमानित 20 से 25 लाख रुपये खर्च होंगे। रोड शो में उद्योग संगठन फिक्की और सीआईआई को भी भागीदार बनाया जाएगा। इस पहल के जरिए महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने की योजना है।

220 नए वाहनों की खरीद को मंजूरी

महाकुंभ के सुचारु प्रबंधन और आयोजन को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार ने 220 नए वाहनों की खरीद का निर्णय लिया है। मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि इस प्रस्ताव पर 27.48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें 40 महिंद्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों की खरीद की जाएगी। यह सभी वाहन महाकुंभ के दौरान प्रशासनिक कार्यों, परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं में उपयोग किए जाएंगे।

महाकुंभ 2025: भारत की संस्कृति का वैश्विक उत्सव

महाकुंभ का आयोजन भारतीय सनातन धर्म और संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। सरकार इसे न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक उत्सव के रूप में विश्व स्तर पर प्रस्तुत करना चाहती है। इसके लिए देश और विदेश में रोड शो, नई व्यवस्थाओं और बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है।

योगी सरकार का यह कदम महाकुंभ को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के साथ-साथ भारत की सांस्कृतिक पहचान को विश्वभर में प्रचारित करने का प्रयास है। इससे भारत के धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

TOP

You cannot copy content of this page