योगी आदित्यनाथ ने सपा पर साधा निशाना, विकास और विरासत का किया गुणगान

अयोध्या में राम मंदिर हमारी विरासत, सपा की विरासत खान मुबारक और मुख्तार: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा उपचुनाव के लिए अंबेडकरनगर के कटेहरी और मीरजापुर के मझवां में जनसभाओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखे हमले किए। उन्होंने राम मंदिर को भाजपा की पहचान और सपा की पहचान माफिया खान मुबारक, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से जोड़ा। उन्होंने कहा कि सपा डॉ. राममनोहर लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव के मूल्यों से भटक चुकी है और उसे मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का भय है।

कटेहरी में विकास कार्यों को सराहा
कटेहरी में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में वोट की अपील करते हुए सीएम योगी ने विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक और श्रृंगवेरपुर में भगवान राम व निषादराज की 56 फीट ऊंची प्रतिमा हमारी विरासत के सम्मान का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, फ्री रसोई गैस सिलेंडर, और जीरो पावर्टी योजना के तहत प्रदेश से गरीबी खत्म करने के लिए काम कर रही है।

सपा के कार्यकाल पर हमला
मुख्यमंत्री ने सपा के कार्यकाल को दंगों और माफियाओं का दौर बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में केवल सैफई परिवार और गुंडों का विकास होता था, जबकि भाजपा सरकार में हर वर्ग का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।

मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर और मेडिकल कॉलेज पर जोर
मीरजापुर में मझवां विधानसभा के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर और वन डिस्ट्रिक्ट, वन मेडिकल कॉलेज योजना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कॉरिडोर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और मेडिकल कॉलेज के साथ नया विश्वविद्यालय युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाएगा।

‘नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा’
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश माफिया मुक्त हो चुका है। जहां पहले यूपी की पहचान दंगों और कर्फ्यू से होती थी, वहीं अब यह विकास और सुशासन का मॉडल बन चुका है। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

भविष्य की योजनाएं और अपील
योगी ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने और प्रदेश को विकास के पथ पर और तेज गति से ले जाने का संकल्प व्यक्त किया।

TOP

You cannot copy content of this page