
बाढ़ पीड़ितों की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति अधिकारी तत्काल सुरक्षित कराये-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे
विकास परियोजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें
सरकारी अस्पतालों में घूमने वाले दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें
प्रोफेशनल ब्लड डोनरों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही करें
सड़कों के किनारे ड्रेनेज भी मानक के अनुसार बनाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई जलजमाव की स्थिति न बने
सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों पर कड़ी कार्यवाही करें
सीएम योगी ने समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया, कहा कि कहीं भी खाद की कालाबाजारी न हो
बीमार गोवंशों का फौरन उपचार का प्रबंध सुनिश्चित हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो
वीडीए तथा यूपीसीडा द्वारा जिस उद्देश्य के लिये भूमि आवंटित की गयी है उसपर तय समय में विकास कार्य होना सुनिश्चित हो अन्यथा जुर्माने के साथ वसूली करें
वर्तमान में 66 बड़ी परियोजनाएं जनपद में गतिमान हैं जिनकी कीमत लगभग 15000 करोड़ है
रिंग रोड फेज-2 का कार्य गतिमान है जिसको जनवरी 2026 तक पूरा करा लिया जायेगा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में चल रहे विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि परियोजनाओं की मॉनिटरिंग उच्च स्तर पर की जाती है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कतई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अपराधियों पर भी नकेल कसे जाने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय स्पष्ट दिखना चाहिए। उन्होंने वर्तमान में दोबारा वाराणसी में आए बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर रखे जाने का निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को प्राथमिकता पर राहत उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उनकी बुनियादी आवश्यकताओं पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत पर उन्होंने विशेष जोर दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस सभागार में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने जनपद में संचालित विकास परियोजनाओं एवं कानून व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के लिये संवाद बनाए जाने की आवश्यकता है। परियोजनाओं की जद में आने वाले व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर उनको समय से समुचित मुआवजा देना सुनिश्चित करें। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित पंचायती राज विभाग एवं नगर विकास के विकास कार्यों में संबंधित जनप्रतिधियों का भी नामों का भी उल्लेख हो। शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने के साथ ही जनपद में निराश्रित गोवंश तथा आवारा कुत्तों की समस्या का भी समुचित समाधान सुनिश्चित करें। आवारा कुत्तों के नियंत्रण हेतु नगर निगम, पंचायती राज तथा पशु चिकित्सा विभाग मिलकर उचित करवाई सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य विभाग नकारात्मक शिकायतों का संज्ञान लेकर तत्काल करवाई सुनिश्चित करे। सरकारी अस्पतालों में घूमने वाले दलालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रोफेशनल ब्लड डोनरों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ ठोस करवाई सुनिश्चित करें। वाराणसी को शीघ्र टीबी मुक्त करने हेतु प्रभावी अभियान चलाना सुनिश्चित करें।
बाढ़ राहत के कार्य सही समय पर होना सुनिश्चित हो तथा प्रभावितों किसानों को मुआवजा वितरण का कार्य तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित हो। विद्युत तारों के अंडर ग्राउंड केबलिंग के कार्यों में सुरक्षा मानकों का पालन करें। मानक के अनुरुप ही सीवर लाइन बिछना सुनिश्चित करें। परियोजनाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अपने निरीक्षण में इसकी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता एवं समय सीमा का हर हाल में ध्यान रखा जाये। सड़कों के किनारे ड्रेनेज भी मानक के अनुसार बनाना सुनिश्चित करें, ताकि कोई जलजमाव की स्थिति न बने, पर्याप्त जलनिकासी की व्यवस्था हो। जनपद में विकसित की गयी सुविधाएं आमजन को उपलब्ध हो ये जरूर सुनिश्चित हो। स्टेडियम में अधिकाधिक स्थानीय खिलाड़ियों को मौका मिले, अच्छे कोचों की नियुक्ति हो। कल्याण मंडमपम एवं अन्य भवनों को आमजन के उपयोगार्थ एक सुविधाजनक दर पर आवंटित करना सुनिश्चित करें, कोई मनमाना शुल्क वसूली न हो। वीडीए तथा यूपीसीडा द्वारा जिस उद्देश्य के लिये भूमि आवंटित की गयी है उसपर तय समय में विकास कार्य होना सुनिश्चित हो अन्यथा जुर्माने के साथ उनसे वसूली करें। समितियों पर खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, कहीं भी खाद की कालाबाजारी न हो। रकबे के सापेक्ष किसानों को खाद उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। निजी दुकानों पर भी खाद की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित करें। बाल वाटिकाओं में जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करके कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित हों तथा वर्तमान में पशुओं को हरा चारा पर्याप्त मात्रा में खिलाएं, कहीं भी गंदगी न हो इसको सुनिश्चित करें। बीमार गोवंशों का फौरन उपचार का प्रबंध सुनिश्चित हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो। राजस्व से जुड़े वादों की तहसीलवार समीक्षा कर समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो। सभी कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय करते हुए विकास कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें। विकास प्राधिकरण, नगर निगम तथा जल निगम पब्लिक परसेप्शन बदलने हेतु अपनी कार्य संस्कृति पर ध्यान दें। कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं। वीडीए, नगर निगम, पुलिस तथा प्रशासन मिलकर शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग जोनों का निर्धारण करें, ठेले पटरी व्यवसायियों को उचित स्थान मिल सके ताकि कोई उनसे अवैध वसूली नहीं करने पाए। इसके साथ ही ऑटो, टैक्सी स्टैंड को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं में समन्वय स्थापित कर कार्य करें जिससे बाद में अनावश्यक तोड़फोड़ एवं खुदाई नहीं करनी पड़े। सभी अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई के साथ फिल्ड विजिट जरूर करें। उन्होंने आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन आदि शिकायतों के निस्तारण में और सुधार लाए जाने के निर्देश दिए ताकि आमजनमानस में पुलिस और प्रशासन की छवि बेहतर बने। अवैध कब्जा करने वाले दबंगों पर भी कड़ी कार्यवाही होना सुनिश्चित हो। यातयात के सुचारू व्यवस्था के उचित प्रबन्ध के साथ फूट पेट्रोलिंग प्रभावी तरीके से हो, ताकि सभी घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके। प्रत्येक दिन थानों की समीक्षा के साथ ही अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत स्वागत, सुरक्षा आदि से जुड़ी सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाए, ताकि काशी से वैश्विक पटल पर अच्छा संदेश जाए।
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति समेत जनपद में बाढ़ की स्थिति की पूरी जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया की वर्तमान में 66 बड़ी परियोजनाएं गतिमान हैं जिनकी कीमत लगभग 15000 करोड़ है। रिंग रोड फेज-2 का कार्य गतिमान है जिसको जनवरी 2026 तक पूरा करा लिया जायेगा। कज्जाकपुरा फ्लाइओवर का कार्य भी नवंबर 2025 तक पूरा करा लिया जायेगा।
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मंडल की विकास योजनाओं समेत बाढ़ की स्थिति तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों तथा की जाने वाली तैयारियों की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गयी।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री के जनपद की कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन समेत विभिन्न पुलिस अभियानों की जानकारियां दी गयीं।
डीआईजी वैभव कृष्ण द्वारा जोन के विभिन्न 9 जनपदों में कानून व्यवस्था, सीसीटीवी से निगरानी, पेट्रोलिंग, थानों पर जनसुनवाई, गो-तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान समेट शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की पूरी जानकारी दी गयी।
बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, डॉ अवधेश सिंह, डॉ सुनिल पटेल, त्रिभुवन राम, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीआईजी वैभव कृष्ण, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना, एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण शंभू कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।