योगगुरु स्वामी रामदेव की सीएम योगी से भेंट: गोरखनाथ मंदिर में पूजन और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा

गोरखपुर, 26 अगस्त: पतंजलि योगपीठ के संस्थापक और विश्व विख्यात योगगुरु स्वामी रामदेव ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। सोमवार रात हुई इस भेंट के दौरान स्वामी रामदेव गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर भाव विह्वल नजर आए।

स्वामी रामदेव ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से शिवावतार भगवान गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया और दंडवत होकर श्रद्धा निवेदित की। इसके बाद स्वामी रामदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की समाधि स्थल पर गए और उनकी प्रतिमा के समक्ष मत्था टेककर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

दर्शन पूजन के उपरांत स्वामी रामदेव ने मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मना रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने मुख्यमंत्री योगी को प्रणाम किया और गुलाब के फूलों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। सीएम योगी ने भी पुष्प गुच्छ देकर स्वामी रामदेव का स्वागत किया और मंदिर का परंपरागत प्रसाद भेंट किया।

स्वामी रामदेव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर योग, सामाजिक और राष्ट्रीय जागरण के मुद्दों पर चर्चा की। इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने स्वामी रामदेव को अपने गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ जी की स्मृति में संकलित तीन खंडों वाले ग्रंथ ‘राष्ट्रीयता के अनन्य साधक महंत अवेद्यनाथ’ की प्रतियां भेंट कीं।

TOP

You cannot copy content of this page