योगा टीचर और कुशल तैराक को गंगा में करतब दिखाना पड़ा महंगा, पत्नी और बच्चों के सामने गंगा में डूबने से हुई मौत

वाराणसी। दिल्ली जनकपुरी निवासी योगा प्रशिक्षक और कुशल तैराक नितिन सिंह (47) अपने परिवार के साथ वाराणसी घूमने आए थे। गुरुवार को वे मीरघाट पहुंचे, जहां पत्नी कंचन सिंह और दो बच्चों को घाट पर बैठाकर स्वयं गंगा स्नान के लिए उतर गए।

नितिन गंगा में स्नान करते समय तरह-तरह के करतब दिखा रहे थे। वे बार-बार डुबकी लगाते और कुछ समय बाद पानी के ऊपर आ जाते। लेकिन एक बार डुबकी लगाने के बाद जब वे देर तक नहीं उभरे, तो पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने शोर मचाया।

सूचना पर दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुजमणि तिवारी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू करवाई। थोड़ी देर बाद नितिन को पानी से बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ टीम ने उन्हें सीपीआर देकर पुनर्जीवित करने का प्रयास किया, लेकिन कोई मूवमेंट न होने पर तत्काल मण्डलीय अस्पताल, कबीरचौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक हादसे के बाद नितिन सिंह की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की वाराणसी यात्रा अचानक शोक में बदल गई।

TOP

You cannot copy content of this page