
वाराणसी, 21 जून 2025 —
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाराणसी के थाना लंका कमिश्नरेट द्वारा रविदास घाट पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में थाना लंका की पुलिस टीम के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं योग प्रेमियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाना, तन और मन को स्वस्थ रखना, तथा जीवनशैली में संतुलन बनाए रखना रहा। सुबह के समय गंगा किनारे खुले वातावरण में हुए इस योग सत्र में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योग आसनों जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर थाना लंका के पुलिस अधिकारियों ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आंतरिक ऊर्जा का स्रोत है, जिसे अपनाकर व्यक्ति जीवन की कई समस्याओं से दूर रह सकता है।
गंगा घाट पर आयोजित यह कार्यक्रम एक प्रेरणादायक पहल रहा, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर योग के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए आगामी वर्षों में भी इस प्रकार के आयोजनों को और व्यापक स्तर पर करने का संकल्प लिया गया।
योग करें, निरोग रहें — यही संदेश लेकर संपन्न हुआ यह कार्यक्रम।