यादव बंधुओं ने निभाई परम्परा, बाबा विश्वनाथ का किया जलाभिषेक

वाराणसी -(काशीवार्ता)-सावन के पहले सोमवार को यादव बंधुओं ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर वर्षों पुरानी परंपरा निभाई। केदार घाट से कलश में जल भरकर यादव बंधु बाबा धाम पहुंचे। पांच यादव बंधुओं ने गर्भगृह में पहुंकर और अन्य ने बाहर से काशीपुराधिपति को गंगाजल अर्पित किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। डीसीपी और एडीसीपी समेत आला अधिकारी डंटे रहे। वहीं ड्रोन के जरिये निगरानी की गई। चंद्रवंशी गोप समिति के अध्यक्ष ने बताया कि जलाभिषेक की परंपरा 1932 से चल रही है। भोला सरदार ने समिति बनाकर इसे आरंभ करने का काम किया। उस समय देश के अंदर बहुत बड़ा अकाल पड़ा था। उससे देश को निकालने के लिए अहीर, ग्वाल और गोप बंधुओं ने श्री काशी विश्वनाथ समेत 9 शिवालयों में जलाभिषेक किया था। उसके बाद देश को अकाल से मुक्ति मिली थी। द्वादश ज्योतिर्लिंग में बाबा विश्वनाथ का स्थान है। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि पांच लोगों से हमने यह परंपरा शुरू की थी, आज हमारे साथ 50 लोग आए थे। अगले साल हजारों लोग आएंगे। बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर देश, समाज और यादव समाज के कल्याण की कामना की। उन्होंने काशी के लोगों को प्यार, प्रशासन की व्यवस्था और मीडिया के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही राममंदिर निर्माण और धारा 370 हटाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।यादव बंधुओं के साथ जलाभिषेक करने पहुंचे मेयर अशोक तिवारी बोले, काशी परंपराओं का शहर है। सावन के पहले सोमवार को यादव बंधुओं की ओर से बाबा का जलाभिषेक किया जाता है। सावन में नगर निगम की टीम पूरी तरह से लगी हुई है। स्वच्छता, सीवर आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page