वाराणसी (काशीवार्ता)। ग्लोबल कायस्थ कमेटी के तत्वाधान में रविवार को प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर महमूरगंज में स्थापित श्रीचित्रगुप्त भगवान की जयंती मनाई गयी। मन्दिर में स्थापित भगवान लक्ष्मी नारायण, श्रीराम दरबार, माता दुर्गा, माता गौरा, श्रीराधा कृष्ण, भगवान कार्तिकेय, गरुण भगवान, माता अन्नपूर्णा, नर्मदेश्वर महादेव का श्रृंगार कर मन्दिर को भब्य रुप से सजाया गया और मन्दिर में स्थापित सभी देव विग्रहों को छप्पन भोग लगाकर अन्नकूट किया गया। इस अवसर पर सुन्दरकाण्ड पाठ का भी आयोजन किया गया।
प्रसाद स्वरुप सभी भक्तों को कलम व माता अन्नपूर्णा का खजाना आचार्य प्रवीण तिवारी द्वारा वितरण किया गया। तत्पश्चात भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन व जनकल्याण हेतु यज्ञ आचार्य पवन तिवारी द्वारा किया गया पूजन व यज्ञ में यजमान शशिकांत श्रीवास्तव, कामिनी, ज्योति, राजेश श्रीवास्तव, गुड्डू व श्रीचित्रगुप्त सभा काशी के महामंत्री अजीत श्रीवास्तव मौजूद रहे। सभी भक्तों ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती की। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल श्रीवास्तव, सानू सिन्हा, हिमांशु श्रीवास्तव, प्रभु अस्थाना प्रभु अस्थाना, सत्येंद्र श्रीवास्तव, आचार्य प्रवीण तिवारी, आचार्य पवन तिवारी, उमेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, मधुकर श्रीवास्तव, कौशलेंद्र कुमार, मनीष वर्मा, रेखा श्रीवास्तव, विध्यांचल श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, राजेश्वर श्रीवास्तव, शिवजी सिन्हा सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।