दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के महिला संभाग के तत्वाधान में वृंदावन कॉलोनी मंजूलता मार्ग स्थित महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव के आवास पर कजरी महोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देवी के पचरा गीत से हुआ। बाद में लुप्त होती कजरी का गायन किया गया। इस क्रम में महिला संभाग की अध्यक्ष रश्मि श्रीवास्तव ने “कैसे खेलन जयबू सावन में कजरिया बदरिया घेरआई ननदी” अन्य महिलाओं ने भी “मिर्जापुर कला गुलजार कचौड़ी गली सून कइला बलमा” गाकर परंपरागत गीतों का एवं परंपरा का सम्मान किया श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोहर गीत भी गाये। कार्यक्रम में भक्ति गीत कजली गायन नृत्य कर सुहागिनों के अटल सुहाग की भी शुभकामनाएं दी गई एवं देश तथा समाज कल्याण की कामना की गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रश्मि श्रीवास्तव,महामंत्री प्रीति श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, रीना विभा सिंह, मंजू, रोजी, कांति, लीलावती, अर्चना,रूपाली, गुड़िया, अंजू, वंदना, पूनम, विद्यावती, खुशबू, रीता, के साथ-साथ क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।