डिलीवरी कराने आयी महिला की सन्दिग्ध अवस्था मे हुई मौत

मृतका की फ़ाइल फ़ोटो

वाराणसी(काशीवार्ता)।चोलापुर क्षेत्र के अंतर्गत चमरहा बाजार स्थित नई बाजार के पास आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड मेडिकेयर सेंटर में डिलीवरी कराने आयी महिला की डिलीवरी के दौरान ही रात के तत्काल मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार मुर्दाहा निवासी पवन राम उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नी पूनम देवी उम्र 22 वर्ष की डिलीवरी कराने इस हॉस्पिटल में कल का आया था। परिजनों के अनुसार रात 12 बजे के लगभग बिना परिजनों की अनुमति लिये जबरजस्ती ऑपरेशन कर दिया।परिजन हॉस्पिटल की व्यवस्था देख नाखुश थे।कहि और ले जाना चाहते थे।हॉस्पिटल की डॉ सेहरा खातून ने किसी परिजन की बात नही सुनी और मरीज को डिस्चार्ज भी नही किया रात के 12 बजे ऑपरेशन कर दिया और उसी दौरान पूनम देवी उम्र 22 वर्ष की मौत हो गयी।मरने के बाद भी परिजन से सुबह 7 बजे मिलने दिया और डॉ बोली कि जिंदा करने का प्रयास कर रहे है।मौत की खबर सुनने पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया मौके 112 की पुलिस पहुची ।नजाकत देखते हुये थाना को सूचित किया।सूचना पर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे मय फोर्स तत्काल घटना स्थल पहुचे।मृतक पूनम देवी पुत्री तूफानी निवासी चाही गांव का 4 मई 2023 को ही विवाह हुआ था।थाना प्रभारी परिजनों को पूरा सहयोग का आस्वासन दिया कि हम इस हॉस्पिटल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का प्रयास करूंगा।जिससे यह हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही के साथ साथ सदा के लिये हॉस्पिटल भी न खुलने देने का प्रयास करूंगा।तब परिजनो ने पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुये।

TOP

You cannot copy content of this page