महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

जौनपुर (काशीवार्ता)। थाना बदलापुर क्षेत्र के देवापट्टी गांव में सोमवार को गांव निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई, हालांकि पति का आरोप है कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली। घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सोमवार की शाम रामजतन कनौजिया, जो कि देवापट्टी गांव के निवासी हैं, ने थाने में तहरीर दी कि वह गांव के ही जयभारत मिश्रा के यहां कार्य करते हैं। रामजतन के अनुसार, किसी बात को लेकर जयभारत मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उनकी पत्नी फूलपत्ती को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने रामजतन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी जयभारत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली।

TOP

You cannot copy content of this page