काशीवार्ता न्यूज़।बदायूं में मंगलवार सुबह एक महिला की बदमाशों ने गला रेतकर सरेराह हत्या कर दी। उसका पति भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दंपति दिल्ली से लौट रहा था और लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह समेत पुलिस मौके पर मौजूद है और बदमाशों की तलाश जारी है।
वारदात उझानी कोतवाली इलाके की राजनगर कॉलोनी में हुई। मानकपुर गांव निवासी 25 वर्षीय निदा अपने पति सरताज के साथ दिल्ली से लौटी थी। सरताज दिल्ली में नौकरी करता है। जब दोनों बस से उतरकर पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे, तब कॉलोनी के बाहरी इलाके में चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
पुलिस के अनुसार, मानकपुर जाने के लिए दो रास्ते हैं, जिनमें से एक कच्चा और दूसरा पक्का है। दंपति शॉर्टकट के रूप में कच्चे रास्ते से लौट रहे थे, जहाँ पहले से ही बदमाश घात लगाए बैठे थे। लूटपाट के दौरान सरताज ने विरोध किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और वह किसी तरह अपने घर भाग गया। इस दौरान निदा बदमाशों से उलझती रही, जिसके बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी।
सरताज ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ वापस मौके पर पहुंचा, तो उसकी पत्नी का शव वहां पड़ा मिला। बदमाश निदा का मोबाइल फोन, पर्स से करीब 40 हजार रुपये नकद लूटकर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निदा की शादी सरताज से चार साल पहले हुई थी। उन्हें कोई संतान नहीं थी और दिल्ली से निदा का इलाज चल रहा था। दवा लेने के लिए वे दोनों दिल्ली गए थे और आज सुबह लौटे थे, तभी यह दुखद घटना हो गई।