महिला की सिर कूचकर हत्या,चेहरे पर भी चोट के निशान पति से पूछताछ जारी

वाराणसी -(काशीवार्ता)- शिवपुर थाना क्षेत्र में महिला की सिर कूचकर हत्या कर दी। उसकी लाश को घर के अंदर छोड़कर बाहर से कमरे की कुंडी लगा दिया गया था दोपहर तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर पहुंचे तो खून से लथपथ महिला का शव देखकर कोहराम मच गया। मोहल्लेवालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। अपने सीनियर अफसरों को वारदात की जानकारी दी। एसीपी कैंट नितिन तनेजा समेत एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंची। एसीपी ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया है। वारदात के बाद परिवार में कोहराम मचा है, पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ भी जुटी है। घटना शिवपुर थाना क्षेत्र लच्छिमनपुर की है। बताया गया कि अनुपमा पटेल 42 वर्ष घर में अकेली थीं। परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। बुधवार शाम को पड़ोसियों ने उन्हें देखा था। रात में वह घर पर थीं। गुरुवार को सुबह उनका शव मिला। पत्थर से सिर और चेहरा कुंचकर हत्या की बात सामने आई। एसीपी समेत अधिकारी घर में परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। शैलेश के अनुसार सुबह पांच बजे अपनी मोटरसाइकिल से पैकेट वाला दूध लेने निकले थे, पत्नी ने घर के बाहर आकर उन्हें छोड़ा था। सुबह छह बजे उनकी पत्नी अनुपम उर्फ सीता घर के बाहर झाडू लगा रही थीं। जब शैलेश आठ बजे दूध लेकर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी का शव खून से लथपथ कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ था।
आसपास के निवासियों ने बताया कि किसी ने कोई चीख पुकार नहीं सुनी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले हत्यारे ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था, जिससे उनकी चीखें बाहर नहीं आ सकीं। पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह एक सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। सिर कूचकर हत्या को रंजिश या बदला लेने की कोशिश माना जा रहा है। महिला के कान में झुमका या बाली नहीं हैं, जिसे नोंचने में उसका काट फट गया है। घर में नगदी और ज्वैलरी समेत अन्य कीमती चीजों की जानकारी जुटाई जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page