वाराणसी।34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर, वाराणसी के जवानों की ड्यूटी दलनायक बाढ़ दल ब्रजेश राय के नेतृत्व में सामने घाट नाव गार्द के रूप में लगाई गई थी।
दिनांक 02.12.2024 को अर्धरात्रि करीब 23:00 बजे आजमगढ़ निवासी लगभग 28 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या के प्रयास से रामनगर पुल से गंगा में छलांग लगा दी। घटना के समय पुल पर मौजूद लोगों ने जोर से शोर मचाया, जिसे सुनकर 34वीं वाहिनी पीएसी के नाव गार्द में तैनात मु.आ. रवीन्द्र कुमार कुंवर, आरक्षी ईश्वरनाथ कुमार, धर्मवीर कुमार, और दीपक चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए मोटर बोट के माध्यम से तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को बचा लिया।
इसके बाद चौकी प्रभारी नगवां को सूचित कर एंबुलेंस की सहायता से महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। महिला की स्थिति अब स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।
इस साहसिक कार्य के लिए वहां मौजूद लोगों ने पीएसी जवानों की खूब प्रशंसा की। सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी पंकज कुमार पांडेय (आईपीएस) ने जवानों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।