वाराणसी में ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, पति और भांजा गंभीर

वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी के पहड़िया इलाके में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बाइक को धक्का लगा और हादसे का कारण महिला का पर्स ट्रक में फंस जाना बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी और उनका भांजा बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी पहड़िया में अचानक महिला का पर्स चलते ट्रक में फंस गया, जिससे बाइक संतुलन खो बैठी और तीनों नीचे गिर गए। इस दौरान ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पति और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जुट गए और उन्होंने ट्रक चालक को घेर लिया। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर कर दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।

TOP

You cannot copy content of this page