लहरतारा में महिला की लाश मिली, एक जगह पुलिस पहुंची, दूसरे जगह घटनास्थल पर जाना तक मुनासिब नहीं समझा

वाराणसी(काशीवार्ता)। जिले की दो अलग-अलग घटनाएं चर्चा में हैं। एक जगह सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची जबकि दूसरे जगह घटनास्थल पर जाना तक मुनासिब नहीं समझा।

दरअसल, लहरतारा, शिवदासपुर में 40 वर्षीया महिला का शव मिला। आज सुबह एक कार एजेंसी के समीप महिला का शव पड़ा हुआ था। यह देख शोरूम के गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मंडुआडीह पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन पहचान न होने से पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया।

पुलिस की लापरवाही से डॉक्टर नाराज

कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलघर निवासी डॉ. चंद्र किशोर सिन्हा के फ्लैट का मंगलवार देर रात दरवाजा तोड़कर घुसे बदमाशों ने उनकी पत्नी से मारपीट की और उनका मंगलसूत्र छीन लिया। पत्नी नीलम की चीख सुन दूसरे कमरे में मौजूद चिकित्सक पति भागकर पहुंचे तो बदमाश हमलावर हो उठे और पति-पत्नी की जमकर पिटाई की।

चिकित्सक ने एक बदमाश की पहचान मिलिंद यादव के रूप में की है। घटना से घबड़ाये चिकित्सक ने कोतवाली में फोन कर सूचना दी। सूचना के तीन घंटे बाद भी जब पुलिस नहीं पहुंची तो दंपती ने डायल 112 पर फोन कर आपबीती बताई। रात में ही चिकित्सक अपनी पत्नी के साथ कोतवाली पहिंचे और तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो चिकित्सक ने अपने चिकित्सक साथियों को घटना से अवगत कराया।

चिकित्सकों का बढ़ता दबाव देख कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया। आज इस सम्बंध में चिकित्सक एस के पी सिन्हा ने काशीवार्ता को बताया कि अभी तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची। चिकित्सक ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिलकर घटना से अवगत कराएगा और कार्रवाई करने की मांग करेगा।

TOP

You cannot copy content of this page