
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी बड़ी बहन और उसके पुरुष मित्र पर मारपीट और घर का कीमती सामान तोड़ने और चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता अपर्णा तिवारी पुत्री स्व. संजय तिवारी निवासी हुकुलगंज ने थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी बड़ी बहन मोहिनी तिवारी कई वर्ष पूर्व अपने मित्र अभय पांडेय के साथ घर छोड़कर चली गई थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह वापस घर पर आकर रहने लगी थी।आरोप है कि 6 सितंबर की दोपहर बड़ी बहन मोहिनी तिवारी और उनके पुरुष मित्र अभय पांडेय ने उसकी छोटी बहन रंजना तिवारी को घर से बाहर निकलने को कहा और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। जब दूसरी बहन अपर्णा ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं उसके बाद घर का कीमती सामान भी तोड़ते हुए घर मे माँ के रखे जेवर भी उठा ले गए । पीड़िता ने बताया कि उसने घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी। पुलिस ने उसे पंडित दीनदयाल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़िता ने थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया है । फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।