जनपद वाराणसी में हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के अंतर्गत प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक संचालित सभी बोर्डों (बेसिक शिक्षा परिषद्, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई., एवं संस्कृत बोर्ड) के विद्यालय दिनांक 08.08.2025 को बंद रहेंगे।
अतः सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।