कौन है ब्रिटेन का सबसे अमीर हिंदुजा परिवार, जिसके 4 सदस्यों को हुई सजा? हिंदुजा परिवार के 4 सदस्यों को सजा सुनाई गई है

न्यूज़ डेस्क। भारतवंशी अरबपति और ब्रिटेन का सबसे अमीर हिंदुजा परिवार मुश्किलों में घिर गया है। स्विट्जरलैंड की एक कोर्ट ने परिवार के 4 सदस्यों को अपने घर में काम करने वाले कर्मचारियों का शोषण करने के आरोप में जेल की सजा सुनाई है।इसके साथ ही कोर्ट ने हिंदुजा परिवार पर करोड़ों रुपये का जुर्माना भी लगाया है। ये मामला परिवार का जिनेवा स्थित एक बंगले का है, जहां पर भारतीय कर्मचारी काम करते थे।

किन-किन सदस्यों को हुई सजा?
हिदुजा परिवार के 4 सदस्यों – प्रकाश हिंदुजा, उनकी पत्नी कमल हिंदुजा, उनके बेटे अजय हिंदुजा और उनकी बहू नम्रता हिंदुजा को दोषी पाया गया है।न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने प्रकाश और कमल हिंदुजा को साढ़े 4 साल, जबकि अजय और नम्रता हिंदुजा को 4 साल की सजा सुनाई है। परिवार के मैनेजर और 5वें आरोपी नजीब जियाजी को भी 18 महीने की सजा सुनाई गई है।

परिवार पर क्या हैं आरोप?
सरकारी वकील य्वेस बेरतोसा ने कोर्ट को बताया था कि हिंदुजा परिवार ने अपने कुत्ते पर एक नौकर से ज्यादा खर्च किया। एक कर्मचारी को सालाना करीब 2.38 लाख रुपये दिए जाते थे, जबकि कुत्ते पर सालाना करीब 8 लाख रुपये खर्च किए जाते थे। इसके अलावा कर्मचारियों को बहुत कम या बिना छुट्टी दिए 15 से 18 घंटे तक लगातार काम करने को मजबूर किया जाता था। आरोप है कि कर्मचारियों के पासपोर्ट में जब्त कर लिए गए थे।

मामले पर परिवार का क्या कहना है?
हिंदुजा परिवार के वकीलों ने कहा है कि वे फैसले को ऊपरी कोर्ट में चुनौती देंगे। सुनवाई के दौरान वकीलों ने तर्क दिया था कि केवल वेतन ही कर्मचारियों के समग्र लाभों को प्रदर्शित नहीं करता है।वकीलों ने कहा कि कर्मचारियों को आवास और भोजन उपलब्ध कराया गया था और उनके साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाता था। वकीलों ने कम वेतन के दावों को खारिज नहीं किया है, लेकिन दुर्व्यवहार से इनकार किया है।

परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने रखी थी कारोबार की नींव
हिंदुजा समूह की स्थापना परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने 1914 में की थी। परमानंद दीपचंद हिंदुजा का जन्म बंटवारे से पहले सिंध के शिकारपुर में हुआ था। यह अब पाकिस्तान में है। समूह ने 1919 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कार्यालय ईरान में खोला था। शुरुआत में समूह मर्चेंट बैंकिंग और ट्रेडिंग का कामकाज करता था, लेकिन धीरे-धीरे कंस्ट्रक्शन, कपड़े, ऑटोमोबाइल, तेल और बैंकिंग जैसे कई क्षेत्रों में समूह ने अपने पैर जमा लिए।

कितनी है हिंदुजा समूह की संपत्ति?
1979 में समूह ने अपना मुख्यालय ईरान से लंदन स्थानांतरित कर दिया। समूह के पास लंदन की कई बेशकीमती संपत्तियां हैं। फोर्ब्स के अनुमान के अनुसार, हिंदुजा परिवार की कुल संपत्ति 1.7 लाख करोड़ रुपये है। हिंदुजा परिवार के गोपी हिंदुजा ब्रिटेन के सबसे अमीर शख्स हैं। समूह का दावा है कि दुनियाभर में 2 लाख लोग उनकी कंपनियों में काम कर रहे हैं। समूह की सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली 6 भारतीय कंपनियों में भी हिस्सेदारी है।

TOP

You cannot copy content of this page