वाराणसी-(काशीवार्ता) – एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को प्रदेश में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान मिला। सीपी मोहित अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को बधाई दी और साथ ही ऐसे ही ईमानदारी और समयबद्ध तरीके से मामलों का निस्तारण करने को निर्देश दिया।
आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत निस्तारण में मिला शतप्रतिशत अंक
सीपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरु प समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों के निस्तारण पर एक बार फिर और लगातार तीसरी बार वाराणसी कमिश्नरेट को पहला स्थान प्राप्त हुआ। बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट को शिकायतों का समयबद्ध (30/30), गुणवत्तापूर्ण (50/50) निस्तारण एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से लिये गये फीडबैक (45/45) में प्राप्त हुए । ओवरऑल (125/125) अंक कमिश्नरेट पुलिस को मिला। बताते चले कि कमिश्नरेट पुलिस हर कार्यशैली की निगरानी और
सीपी द्वारा फीडबैक लेने का परिणाम है कि वाराणसी पुलिस लगातार तीसरी बार इस उपलब्धि को प्राप्त किया। सीपी ने बताया आगे भी कमिश्नरेट पुलिस आगे रहेगी।