वन्यजीवों का जीवन जब सुरक्षित होगा तो मनुष्यों का भी जीवन होगा सुरक्षित-डॉ.रवि सिंह

सारनाथ में वन्य जीव सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न

वाराणसी। वन विभाग द्वारा वन्य जीव सप्ताह सारनाथ के डियर पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लोगों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नुक्कड़ नाटक व योग के माध्यम से भी वन्यजीवों की रक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर गौरैया का घोंसला उपहार स्वरूप लोगों को निःशुल्क दिया गया। मुख्य अतिथि वन संरक्षक डॉ.रवि सिंह ने कहा कि इकोसिस्टम तभी मजबूत होगा जब वन्यजीवों का जीवन सुरक्षित होगा तो ही हम मनुष्यों का भी जीवन सुरक्षित हो पाएगा। विशिष्ट अतिथि आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव व कैंटोनमेंट के सीईओ सत्यम मोहन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की कल्पना बिना वन्यजीवों के संरक्षण के नहीं की जा सकती है। उनका संरक्षण हम सब की सम्मिलित जिम्मेदारी होनी चाहिए। इस दौरान वेस इंडिया संस्था को उल्लेखनीय योगदान हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ राजेश श्रीवास्तव , सीए जमुना शुक्ला, प्रो.शरद श्रीवास्तव, अनामिका तिवारी व अर्चना श्रीवास्तव को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वन्यप्रभाग के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी, वेस इंडिया, डब्लू आई आई, गौरैया संरक्षण समिति के प्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं तथा सैलानी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण प्रभागीय वनाधिकारी स्वाती ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वन विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने किया।

TOP

You cannot copy content of this page