नाश्ता का मांगा पैसा तो दबंग ने दुकानदार को पीटा। पुलिस ने पांच पर मुकदमा दर्ज किया

वाराणसी(काशीवार्ता)।चौबेपुर क्षेत्र के श्रीकंठपुर मे मिष्ठान की दुकान से नाश्ता करने के बाद दुकानदार द्वारा पिछला बकाया पैसा मांगने पर ग्राहक से विवाद हो गया। ग्राहक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दुकानदार को गाली गुप्ता देते हुए मार पीट दिया मामले की सूचना मिलने पर चौबेपुर पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।सीताराम यादव पुत्र बटूकधारी कके गाँव श्रीकंठपुर मे मिष्ठान की दुकान है।बुधवार को सुबह 8 बजे दिन में साहिल पुत्र सेराजू मेराज पुत्र मट्टर और मोंटी दुकान पर नाश्ता करके जाने लगा। तो दुकान मालिक ने पहले का बकाया 750 रूपये मांगा तथा आज के भी नास्ते का पैसा नहीं दिए । इस पर ग्राहक से कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते गाली गलौज मारपीट में बदल गई। दुकान मालिक ने बताया कि पिछला पैसा भी बाकी थी। आज के नाश्ते का पैसा नहीं दे रहा था। इस पर विवाद हो गया। मारपीट मामले में चौबेपुर पुलिस ने तीन नाम नामजद और दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

TOP

You cannot copy content of this page