आरपीएफ के दो जवानों का शव रेल लाइन पर मिलने से हड़कंप,परिजनों में लगाया हत्या का आरोप

फ़ाइल फ़ोटोप्रमोद

दीनदयाल नगर(चंदौली)काशीवार्ता। स्थानीय डीडीयू रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मानस नगर और यार्ड पोस्ट में तैनात दो जवानों का शव गाजीपुर जिले के भदौरा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों सोमवार की रात बाड़मेर एक्सप्रेस से ट्रेनिंग सेंटर मोकामा के लिए निकले थे। ट्रेनिंग सेंटर न पहुंचने की सूचना पर खोजबीन शुरू हुई।

फ़ाइल फ़ोटोमो.जावेद

तब दोनों के शव भदौरा और गहमर के बीच कुछ दूरी पर बरामद किए जाने की सूचना भदौरा क्षेत्र के थाने से प्राप्त हुई। दोनों जवानों की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला। दोनों जवानों की मौत से अधिकारियों सहित आरपीएफ महकमें में हड़कम्प मच गया।
जानकारी के मुताबिक बिहार के आरा जिले के तरारी थानाक्षेत्र के करप गांव निवासी 36 वर्षीय प्रमोद पुत्र जवाहर सिंह आरपीएफ मानस नगर पोस्ट तथा गाजीपुर जिले के दिलदारनगर के देवइथा गांव निवासी मोहम्मद जावेद यार्ड पोस्ट में आरक्षी के रूप में तैनात थे। प्रमोद मानसनगर बैरक व जावेद रिजर्व कंपनी बैरक में रहता था।दोनों आरपीएफ जवानों को ट्रेनिंग सेंटर मोकामा घाट जाना था। रिकार्ड के अनुसार दोनों सोमवार की रात डाउन 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से डीडीयू जंक्शन से मोकामा के लिए रवाना हुए। इसी बीच मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद आरपीएफ कंट्रोल को मोकामा ट्रेनिंग सेंटर से दोनों जवानों के नहीं पहुंचने की सूचना मिली। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया और दोनों की तालाश शुरू हो गई। दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ मिले। दोनों के फोटो दिलदारनगर पोस्ट सहित अन्य थानों को भेजे गए। जिसके कुछ देर बाद जानकरी मिली कि गहमर थाने की पुलिस ने भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच एक किमी कि दूरी पर देवकली गांव के समीप डाउन लाइन में पोल संख्या 686/19 व बकैनिया गांव के समीप पोल संख्या 687/9-11 के पास झाड़ी से दो शवों को बरामद किया है। सूचना के बाद वहां मौके पर पहुंचे आरपीएफ कमांडेंट जेथिन वी राज व मानसनगर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार ने दोनों की पहचान जावेद व प्रमोद के रूप में की। दोनों के मौत की जानकारी होते ही आरपीएफ महकमें में मातम पसर गया। दोनों शवों को गहमर थाने की पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में डीडीयू रेल मंडल वरीय सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने बताया कि दो जवानों की मौत हुई है। दोनों की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

TOP

You cannot copy content of this page