
वरिष्ठ संकाय सदस्यों व अधिष्ठाताओं ने छात्रों को किया संबोधित
छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था व सेवाओं से कराया गया परिचय
वाराणसी-(काशीवार्ता)-आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी में नवप्रवेशित बी.टेक. एवं बी.आर्क. छात्रों के लिए आयोजित ‘दीक्षारंभ’ ओरिएंटेशन एवं इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता भवन में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 1579 छात्र अपने अभिभावकों/संरक्षकों के साथ उपस्थित हुए। इस विशेष सत्र का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक संरचना, सहायता तंत्र, छात्र सेवाओं एवं अपेक्षाओं से परिचित कराना था, जिससे वे अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ कर सकें। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और संकाय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष स्वरूप प्रदान किया। मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों में प्रो. देवेंद्र सिंह (डीन, शैक्षणिक कार्य), प्रो. राजेश कुमार (डीन, छात्र कार्य), प्रो. राजेश कुमार (डीन, अनुसंधान एवं विकास), प्रो. हीरालाल प्रमाणिक (डीन, संसाधन एवं एलुमनी), प्रो. राकेश कुमार सिंह (चेयरमैन, काउंसिल ऑफ वार्डन्स), प्रो. ए.पी. हर्षा(चेयरमैन, जेईई), प्रो. इंद्रजीत सिन्हा (सह-डीन, शैक्षणिक कार्य – स्नातक), प्रो. अनुराग ओहरी (सह-डीन, शैक्षणिक कार्य – कोर कोर्सेस), प्रो. मेधा झा (सह-डीन, छात्र कार्य), प्रो. अभिषेक श्रीवास्तव (सह-डीन, स्टूडेंट काउंसलिंग सर्विसेज), प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव (टीपीसी समन्वयक), डॉ. संजय सिंह (मुख्य अनुशासन अधिकारी), तथा श्री सुमित कुमार बिस्वास (रजिस्ट्रार, आईआईटी बीएचयू) शामिल थे। सभी अतिथियों ने छात्रों को प्रेरणादायक संबोधन दिया और अनुशासन, नवाचार, शैक्षणिक उत्कृष्टता, संवेदनशीलता एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने छात्रों को संस्थान की विभिन्न सुविधाओं का पूर्ण उपयोग कर अपने व्यक्तित्व एवं भविष्य को सँवारने हेतु प्रोत्साहित किया। यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम 30 जुलाई, 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न विभागों का दौरा, शैक्षणिक प्रक्रियाएं, परिसर जीवन, कल्याणकारी सेवाएं और छात्र-संलग्नता से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि नवप्रवेशित छात्र सहजता और आत्मविश्वास के साथ संस्थान के शैक्षणिक परिवेश में समाहित हो सकें।