वेतन रोके जाने को लेकर जलकल अभियंताओं का धरना, जानिए क्या है वजह और क्या बोले अभियंता

वाराणसी (काशिवार्ता)। नगर आयुक्त द्वारा तीन महीने से जलकल अभियंताओं का वेतन रोक दिया गया है। जिससे नाराज जलकल अभियंता बुधवार को धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे अभियंताओं की मांग थी कि तीन महीने से रुका वेतन उन्हें दिया जाये।

बता दें कि वाराणसी जन शिकायतों के निस्तारण में रुचि न लेने वाले अभियंताओं का वेतन नगर आयुक्त ने रोक रखा है। नगर आयुक्त को शिकायत मिली थी कि जलकल के अभियंताओं द्वारा वार्ड की सीवर और दूषित पेयजल की समस्याओं में निस्तारण करने में हीलाहवाली कर रहे हैं। जिससे नाराज नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा अभियंताओं का वेतन रोक दिया गया। हालाँकि जलकल के सचिव ओ पी सिंह ने अपना वेतन किसी तरह से निकलवा लिया।

इस बात की सूचना जैसे ही जलकल अभियंताओं को मिली उनमें रोस व्याप्त हो गया और उसके विरोध में वे लोग धरने पर बैठ गए।

TOP

You cannot copy content of this page