भोजपुरी सिनेमा पर पहली बार वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए “एक बहू ऐसी भी”

काशीवार्ता न्यूज़।वर्ल्डवाइड फिल्म्स प्रोडक्शन और मैडज़ मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्म “एक बहू ऐसी भी” का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर आगामी 7 सितंबर, शनिवार को होगा। फिल्म का प्रसारण भोजपुरी सिनेमा और दंगल एप पर शाम 6 बजे से किया जाएगा। भोजपुरी के दर्शक इस फिल्म को दोबारा अपने परिवार के साथ मिलकर 8 सितंबर को सुबह 10 बजे बजे से भी देख पाएंगे। इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, समीर आफताब, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह ने संयुक्त रूप से दी।

प्रीमियर को लेकर उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए एक गर्व की बात है कि ‘एक बहू ऐसी भी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हो रहा है। हम दर्शकों को इस फिल्म के माध्यम से एक सशक्त संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं, जो सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक रिश्तों को बखूबी दर्शाती है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितनी लगन और मेहनत से हमने इसे बनाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “भोजपुरी सिनेमा का यह कदम दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ एक नई दिशा देने की कोशिश है, और हमें विश्वास है कि इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा।”

आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं, जो एक से बढ़कर एक पारिवारिक और सामाजिक फिल्मों का सफल निर्माण कर चुके हैं। फिल्म में रिचा दीक्षित, अंशुमान सिंह, रितेश उपाध्याय, निशा सिंह, मनोज टाइगर, श्रद्धा नवल, सोनिया मिश्रा, रिंकू भारती, संतोष श्रीवास्तव और पुष्पेंद्र राय जैसे प्रमुख कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं, संगीत साजन मिश्रा ने दिया है, और गीत दुर्गेश भट्ट द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म की छायांकन माही शेरला द्वारा की गई है, जबकि संकलन गुर्जंट सिंह ने किया है। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सोनू ने किया है, जबकि कला निर्देशन रणधीर एन दास के द्वारा किया गया है। एक्शन निर्देशन दिनेश यादव और पार्श्व संगीत राजा राम यादव ने दिया है।

फिल्म के निर्माण प्रबंधक राजू रेड्डी, शिवम पांडे और मनोज उपाध्याय हैं, जबकि पीआरओ की जिम्मेदारी रंजन सिन्हा ने निभाई है। फिल्म का डिज़ाइन नरसू द्वारा किया गया है। “एक बहू ऐसी भी” की यह विशेष प्रस्तुति आपके लिए एक नई और मनोरंजक कहानी लेकर आएगी, जिसे मिस न करें!

TOP

You cannot copy content of this page