वाराणसी। बरेका में शिल्पकला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया।
बरेका के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों को फूल-पत्तियों, रंग-बिरंगे झंडियों और आकर्षक विद्युत लाइटों से आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया। आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के चित्रों के समक्ष विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी।
महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में बरेका के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण कार्यशाला के न्यू ब्लॉक शॉप पहुंचे और वहां आयोजित विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना कर बरेका परिवार के प्रगति की कामना की।
महाप्रबंधक क्रमशः टूल रूम, इंजन डिवीजन, लोको फ्रेम शॉप, पाइप शॉप,ट्रक मशीन शॉप,लोको असेंबली शॉप, टीएएस शॉप एवं लोको टेस्ट शॉप में आयोजित भव्य विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रमों में भी जाकर कर्मचारियों के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना किया ।
महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन में पर्यावरण के प्रति सजग बरेका के कर्मचारियों ने कार्यशाला परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के स्थान पर उनके चित्रों की ही पूजा- अर्चना की।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर,सुशील कुमार श्रीवास्तव,कर्मचारी परिषद श्री श्रीकांत यादव, नवीन कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार सिंह,अमित कुमार एवं मनीष कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या मेंअधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहे।
