चैम्पियन बनते ही विराट कोहली ने फैन्स को दिया झटका, T20 क्रिकेट से लिया संन्यास

न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने शनिवार (29 जून) को T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। 177 रनों के टारगेट के जवाब में अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया। हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। डिकॉक ने 39 और स्टब्स ने 31 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि पेसर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं। स्पिनर अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

भारतीय टीम ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे। तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की। कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही। कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए। जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए। दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके। जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया।

इस जीत के बाद विराट कोहली ने फैन्स को एक झटका दिया है। कोहली ने T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी T20 मुकाबला है। फाइनल जीतने के बाद कोहली ने कहा, ‘यह मेरा आखिरी T20 वर्ल्ड कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, बस मौका था, अब या कभी नहीं जैसी स्थिति। यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे।’

कोहली ने कहा, ‘हां, मैंने जीता है, यह एक खुला रहस्य था। ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था। अगली पीढ़ी के लिए T20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है। हमारे लिए ICC टूर्नामेंट जीतने का इंतजार लंबा रहा है। आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 T20 वर्ल्ड कप खेले हैं और यह मेरा छठा है। वह इसका हकदार हैं।’

TOP

You cannot copy content of this page