एक्सईएन ने कहा आर्मर्ड केबल के साथ ही लगेगा स्मार्ट मीटर
अलीनगर(चंदौली)काशीवार्ता। स्थानीय वार्ड नंबर 9 अलीनगर गांव में शुक्रवार अपराह्न 1 बजे ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से स्मार्ट मीटर लगवाये जाने के दौरान पुराने केबल से ही कनेक्शन दिए जाने का विरोध कर दिया। आरोप है कि स्मार्ट मीटर के साथ नया केबल भी विभाग द्वारा लगाया जाना है। जिसके न लगाकर ठेकेदार केबल की चोरी कर रहा है। बताते चलें कि स्मार्ट मीटर के साथ विभाग/कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में लगे पुराने मीटरों को बदलकर उनके स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। घरों तक जाने वाले पुराने केबल तार को बदलकर आर्मर्ड केबल डाला जाएगा, जिसके टूटने का खतरा नहीं होगा। उसी केबल के साथ स्मार्ट मीटर का कनेक्शन दिया जाना है। परन्तु अलीनगर में ठेकेदारों द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर के साथ आर्मर्ड केबल नहीं दिया जा रहा है बल्कि पुराने केबल को ही स्मार्ट मीटर में जोड़ कर कनेक्शन कर दिया जा रहा था।जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय सुनील यादव को होने पर उन्होंने तत्काल स्मार्ट मीटर लगवाने के कार्य रुकवा दिया और ठेकेदार को आर्मर्ड केबल के साथ ही उसका उसका कनेक्शन किये जाने का आदेश दिया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद अमीन, उषा देवी, संतोष गुप्ता, अकरम, शहनाज परवीन, इंद्रावती निगम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।