विजयदशमी: 75 फीट ऊंचे रावण का दहन BLW में मुख्य आकर्षण

वाराणसी(काशीवार्ता): विजयदशमी के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा, जो पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा। इस उत्सव को लेकर शहर के लोग उत्साहित हैं और बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।

शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर इस भव्य पुतला दहन का आयोजन होगा। बरेका (बनारस लोकोमोटिव वर्क्स) में इस वर्ष सबसे ऊंचे रावण का पुतला, 75 फीट ऊंचा बनाया गया है, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा। बरेका में होने वाले इस विशाल पुतला दहन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जहां हजारों लोग इस भव्य नजारे को देखने के लिए जुटेंगे।

इसके अलावा, वाराणसी की ऐतिहासिक रामनगर रामलीला, जो देशभर में प्रसिद्ध है, में 65 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया जाएगा। रामनगर की रामलीला का आयोजन हर साल एक बड़े स्तर पर होता है और यहां आने वाले लोग इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

मलदहिया में भी इस वर्ष 40 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन होगा। मलदहिया के आयोजन में विशेष रूप से आकर्षक आतिशबाजी की तैयारी की गई है, जो कार्यक्रम को और भी रोमांचक बनाएगी। आतिशबाजी के लिए बिहार के नालंदा से खास तौर पर पटाखे मंगवाए गए हैं, जिससे इस आयोजन को और भव्यता दी जा सके। यह आतिशबाजी आयोजन के दौरान पूरे वातावरण को रंग-बिरंगी रोशनी और आवाज़ से भर देगी।

विजयदशमी का यह पर्व अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है और वाराणसी में हर साल यह आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

TOP

You cannot copy content of this page