बनारस रेल इंजन कारखाना का विजय दशमी महोत्सव आज मनाया जायेगा

वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी में 12 अक्टूबर को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में विजय दशमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम बरेका के केंद्रीय खेलकूद मैदान (स्टेडियम) में शाम 04:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें रामचरित मानस पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति आयोजित की जाएगी। इसके बाद रावण, कुम्भकरण, और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन होगा, जो वहां उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

विजय दशमी समारोह के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 12 अक्टूबर को बरेका स्टेडियम, सिनेमा हॉल, और बास्केटबॉल ग्राउंड के आसपास के मार्गों पर साइकिल, रिक्शा, टू-व्हीलर, और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। भारतीय खाद्य निगम द्वार और सेंट जॉन्स स्कूल गेट दोपहर 12:00 बजे से रात 09:00 बजे तक बंद रहेंगे। साथ ही पिकेट गेटों से साइकिल और टू-व्हीलर का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। स्टेडियम के आस-पास किसी भी प्रकार की गुमटियां, ठेले, या गैस सिलेंडर (गुब्बारा भरने वाले सहित) लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

समारोह स्थल पर विशेष दिशा-निर्देश

सुरक्षा की दृष्टि से समारोह स्थल पर किसी भी प्रकार का हैंड बैग, पॉलीथीन पैकेट, ट्रांजिस्टर, खिलौने, महिलाओं के बड़े बैग, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स, या ज्वलनशील पदार्थ लाने पर रोक रहेगी। दर्शकों से इन नियमों का पालन करने की सख्त अपील की गई है, ताकि समारोह शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

काशी की अनोखी रामलीला और मुस्लिम परिवार का योगदान

इस रामलीला की सबसे खास बात यह है कि इसके रावण (75 फीट), कुम्भकरण (65 फीट), और मेघनाद (60 फीट) के पुतले एक मुस्लिम परिवार द्वारा बनाए जाते हैं। यह परिवार पीढ़ियों से इस ऐतिहासिक रामलीला से जुड़ा हुआ है और अपने कला कौशल से इस उत्सव को अद्वितीय और जीवंत बनाता है।

TOP

You cannot copy content of this page