प्रयागराज के सदर तहसील में राजस्व निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। बुधवार को हुई इस कार्रवाई में टीम ने एक महिला की शिकायत पर पहले उन्हें ट्रैप किया और फिर सुभाष चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता सुमन देवी, जो धूमनगंज के ग्यासउद्दीनपुर की रहने वाली हैं, ने अपनी पुश्तैनी जमीन को लेकर राजस्व निरीक्षक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।
सुमन देवी ने बताया कि उनके पति की मृत्यु के बाद उनकी पुश्तैनी जमीन, जो शाहा उर्फ पीपल गांव तहसील सदर प्रयागराज में स्थित है, पर उनका नाम दर्ज हो चुका है। हालांकि, कुछ दबंग लोग उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिससे बचने के लिए सुमन देवी ने धारा-24 के अंतर्गत जमीन की पैमाइश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राजस्व निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने सुमन देवी से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
सुमन देवी ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर रामकृष्ण मिश्र को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त कदम के रूप में देखा जा रहा है। मामले की जांच जारी है, और सुमन देवी के आवेदन पर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।