वाराणसी(काशीवार्ता)। दुकानदारों के आपसी मारपीट का दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर आज वायरल हुआ। वायरल वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि कुछ लोग एक युवक को मारते और घसीटते हुए चौक थाने ले जा रहे हैं।
युवक की पिटाई करने वाले लोगों का कहना था कि ठठेरी बाजार में अक्सर यह लड़के खड़े रहते हैं। रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी करते हैं। पिटाई करने वाले पक्ष का कहना था कि पिछले तीन-चार दिन से आरोपी लड़के झगड़ा करने के लिए गुंड़ों को बुला रहे थे।
आरोप लगाया कि दो लोग आपस में झगड़ रहे थे। हस्तक्षेप करने पर उनकी भी पिटाई कर दी गई, जिसके बाद पिटाई करने वाले युवक को पड़कर थाने लाया गया। वहीं, इस संबंध में पुलिस का कहना था कि वायरल वीडियो क्लिप के विषय में जानकारी नहीं है। शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।