लुटी गई कार लेकर भाग रहे थे बदमाश
वाराणसी -(काशीवार्ता)-राजातालाब थाना क्षेत्र के जक्खनी रोड पर शुक्रवार को भोर में पुलिस की बदमाशों से शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी बदमाश भाग गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल भेजा। वहीं दो अन्य की तलाश में टीम को लगा दिया गया हैं।
मुगलसराय स्टेशन से कैब बुक कर किया था लूट
एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया- 23 सितंबर को एक घटना की रिपोर्ट हुई थी जिसमें तीन व्यक्तियों ने मुगलसराय स्टेशन से एक कैब बुक किया और राजातालाब में ड्राइवर से मारपीट करके कैब को लूट लिया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि लूट के आरोपी कैब से जा रहे है। इस दौरान चेकिंग लगाई गई थी।पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों की कार कीचड़ वाले रास्ते पर फंस गई। जब पुलिस पहुंची तो आरोपी कार से निकलकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया।एक अभियुक्त को लगी गोली, दूसरा मौके से फरार एडीसीपी गोमती आकाश पटेल ने बताया- बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी। जबकि उसका साथी भाग गया। घायल बदमाश का नाम राजकुमार है।
भागने वाले आरोपी संदीप बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इन दोनों के अलावा एक अभियुक्त जिसका नाम रजनी बताया जा रहा है। उसके साथ मिलकर योजना बनाकर यह लूट प्रायोजित की गई थी।उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन्होंने इसी तरह कैब बुक करके लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर थाना शिवपुर में भी मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों के पास से लूट की गाड़ी और एक तमंचा बरामद किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दो अभियुक्त जो फरार है उनकी तलाश के लिए टीम लगाई गई है।यह था पूरा मामला ,राजातालाब बीरभानपुर के पास रविवार रात तीन बदमाशों ने कैब चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली थी। इससे पहले उन्होंने खाते में 25 हजार रुपये भी ट्रांसफार्मर करा लिये थे। लहरतारा निवासी कार मालिक रवि सिंह की ओर से तहरीर मिलने के बाद भी राजातालाब थाने की पुलिस ने सोमवार रात तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
पुलिस को कार मालिक रवि सिंह ने बताया था कि एक कैब कंपनी में उनकी कार लगी थी। शिवपुर निवासी रिंकू राजभर कार चालक था। रविवार रात मुगलसराय स्टेशन (चंदौली) के बाहर कार खड़ी थी। रात लगभग 2 बजे तीन तीन लोग आए और ऑफ लाइन चलने की बात कही। ड्राइवर ने ओटीपी से चलने की बता की। इस पर तीनों राजी हो गए और कार लठियां (रोहनिया) के लिए बुक किया।मुगलसराय में चालक ने डीजल भरवाया। लठिया पहुंच कर चालक को बोला कि थोड़ा आगे छोड़ दो। थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर बदमाशों ने कार रोकने के लिए बोला। कार रुकते ही तीन में से एक ने चालक का गला दबा दिया। एक ने मुंह में कपड़ा ठूंस उसके बंधक बना लिया। उसके मोबाइल का लाक खुलवाकर 25000 रुपए ट्रांसफर करवा लिये। चालक को नीचे उतारने के बाद छीनकर फरार हो गए थे।