
वाराणसी-(काशीवार्ता)-पुलिस ने फुलवरिया कुंभापुर में शातिर गो-तस्कर को एनकाउंटर में पकड़ा। बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तस्कर ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। बड़ागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर महिंद्रा पिकअप वाहन पर पशुओं को लादकर कहीं ले जाने फिराक में हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और बाबतपुर चौराहे के पास चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस की घेरेबंदी देखकर वह वाहन लेकर भाग निकला और प्राथमिक विद्यालय चकखरावन के पास वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम ने लावारिस खड़े महिंद्रा पिकअप वाहन की तलाशी ली तो 9राशि गोवंश बरामद किए गए। उक्त प्रकरण में थाना बड़ागांव पर मु0अ0सं0 314/2025, धारा 325 बीएनएस व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के क्रम में रियाज उर्फ बिल्ला पुत्र अच्छेलाल निवासी महमदपुर, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। सर्विलांस सेल की तकनीकी सहायता पर सोमवार की रात वांछित अभियुक्त को फुलवरिया कुम्भापुर मोड़ पर भूमि मैटेरियल दुकान के पास जब अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया, तो उसने अपने थैले से नाजायज तमंचा निकालकर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। पूछताछ में अभियुक्त रियाज उर्फ बिल्ला ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से गौ-तस्करी से जुड़ा है और पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। वह अलग-अलग स्थानों पर किराए के मकान लेकर लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता है। अभियुक्त ने बताया कि वह गोविंद सिंह (निवासी दरौली, भभुआ, बिहार) के लिए काम करता है, जो विभिन्न वाहन स्वामियों से झूठ बोलकर वाहन किराए पर लेकर उसे गौ-तस्करी के लिए उपलब्ध कराता है। उसने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वह छिपा हुआ था और अब गोविंद सिंह के कहने पर असलम (निवासी साधू कुटिया, थाना मिर्जामुराद) के साथ एक और खेप ले जाने हेतु पुनः वहां आया था। उसके खिलाफ बड़ागांव थाने में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पहले से भी वाराणसी और जौनपुर के थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से देशी तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी है।