
गोरखपुर, 7 सितंबर – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश को “उत्तम प्रदेश” बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में आए बदलावों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद राज्य में शिक्षा, चिकित्सा और उद्यमिता के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उपराष्ट्रपति ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री योगी के कार्यों की सराहना की और कहा कि तीन वर्षों में सैनिक स्कूल का निर्माण कराना एक चमत्कारिक उपलब्धि है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सशक्त पहचान में उत्तर प्रदेश की गुणात्मक भागीदारी का उल्लेख किया और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में सभी नागरिकों के योगदान की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इस लक्ष्य के हवन में अपनी आहुति देनी चाहिए। उन्होंने देश में पिछले दस वर्षों में हुए बदलावों की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा कि सैनिक स्कूल गोरखपुर भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित करेगा और देश की सुरक्षा, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक बनेगा। उन्होंने राष्ट्रवाद के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “भारतीयता हमारी पहचान और राष्ट्र हमारा धर्म है।” कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने स्कूल के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया, जिसमें कक्षाएं, प्ले ग्राउंड और तरणताल शामिल थे।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में आए परिवर्तन की प्रशंसा की और कहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जिस प्रकार के विकास कार्य किए हैं, वे असाधारण हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम संपूर्णानंद का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति को टेराकोटा की गणेश प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।