उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे

वाराणसी। भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। अपने इस दौरे के दौरान वे बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और भगवान शिव से देश की समृद्धि और जनकल्याण की कामना करेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति सिगरा स्थित नाटकोटाई धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

वाराणसी प्रशासन ने उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंडलायुक्त एस. राज लिंगम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और स्वागत कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम के अधिकारी स्थल निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि उपराष्ट्रपति के आगमन के दौरान आम श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। शहर में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति अपने दौरे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। वाराणसी प्रशासन ने उनके दौरे को सफल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

TOP

You cannot copy content of this page