स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्य तिथि पर कुलपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि

वाराणसी-(काशीवार्ता)– महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने पुरातन छात्र, मां भारती के वीर सपूत, स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन में आजाद जी की प्रतिमा पर कुलपति प्रो. त्यागी ने विश्वविद्यालय परिवार के साथ माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कुलपति प्रो. त्यागी ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान एवं उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, उपकुलसचिव हरीश चन्द व आनन्द कुमार मौर्य, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, संपत्ति अधिकारी डॉ. सूर्यनाथ सिंह सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page