काशी विद्यापीठ के कुलपति ने नैक की तैयारी को लेकर की बैठक

सामूहिकता ही नैक में दिलाएगा ए प्लस- प्लस ग्रेड: प्रो. एके त्यागी

वाराणसी – (काशीवार्ता) – महात्मा गांधी काशी विधापीठ में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में नैक की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष , निदेशक , विभागाध्यक्ष सहित सभी सबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को नैक की “दृष्टिगत क्या करें , क्या करें का निर्देश दिया।” उन्होंने कहा कि सामूहिकता ही नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड दिलायेगा। हम जो जानते है उसी पर बात करेंगे
साथ ही एक साधक की तरह नैक टीम के सुझावों का अनुसरण करेंगे। कुलपति प्रो.त्यागी ने कहा कि हमारा ध्यान लक्ष्य पर होना चाहिए। क्योंकि की हमारी पहचान काशी विधापीठ से ही है। व्यतिगत हम कुछ भी नही है। हम सभी की अकादमिक मजबूती ही हमारा भविष्य तय करेगा। हम सभी को नकारात्मक से बचाना चाहिए। और सकारात्मक सोच से बढ़ना चाहिए। यही ध्येय हमें नैक की ग्रेडिंग में ए,प्लस प्लस का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रैकिंग एवं एक्रिडिटेशन सेल के निदेशक प्रोफेसर. मो. आरिफ , कुलानुशासक प्रो. केके सिंह, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय , उपकुलसचिव हरिश चंद साथ ही पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यभान प्रसाद सहित सभी संकायाध्यक्ष , निदेशक व विभागाध्यक्ष आदि प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page