वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर बनारस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 के बाहर बने वाहन स्टैंड को अस्थायी रूप से हटा दिया गया है। स्टैंड संचालक ने बताया कि उन्हें रेलवे प्रशासन की ओर से 8 नवंबर तक के लिए स्टैंड हटाने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
