सब्जी वैज्ञानिक डॉ.नागेन्द्र राय बने आईआईवीआर के कार्यकारी निदेशक

वाराणसी (काशीवार्ता)। सब्जी विज्ञानी डॉ.नागेन्द्र राय को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। आईआईवीआर के निदेशक डॉ.तुसार कांति बेहेरा को आईआईएचआर बैंगलुरु का निदेशक नियुक्त किये जाने के बाद यह पद रिक्त था। डॉ. राय विगत 30 वर्षो से अधिक से कृषि अनुसन्धान, शिक्षा एवं प्रसार से जुड़े हुए है।

उन्होंने अपनी स्नातक, परास्नातक एवं डॉक्टरेट की उपाधि क्रमश आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रौद्योगिकी (अयोध्या), गोविन्द वलभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की है। डॉ राय वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में वर्ष 2000 में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में चयनित किये गए थे और भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में वरिष्ठ वैज्ञानिक के रुप में 2005 और प्रधान वैज्ञानिक के रूप 2007 में कार्य किया।

वर्ष 2023 में भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान के विभागाध्यक्ष के रुप में कार्य करते हुए संस्थान के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त हुए। टमाटर, सेम, लोबिया एवं राजमा के प्रतिष्ठित प्रजनक के रूप में कार्य उल्लेखनीय रहा है। डॉ राय ने सब्जी फसलों में 17 प्रजातियों एवं 6 संकर किस्मों का विकास किया है जो सब्जी किसानों के बीच बहुत प्रचलित है। देश एवं विदेश की प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में 2 सौ से ज्यादा लेख प्रकाशित हुए हैं।

TOP

You cannot copy content of this page